विधायक रंजना साहू के प्रयास से क्षेत्र के विभिन्न निर्माण सहित जीर्णोद्धार कार्य बजट 2023-24 में हुआ शामिल,

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय जैन

धमतरी। धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक नालों में स्टापडेम निर्माण, रपटा निर्माण,  महानदी में एनीकट निर्माण, महानदी किनारे तटबंध निर्माण, नहरों के जीर्णोद्धार कार्य, माइनर के लाइनिंग कार्य को विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने बजट 2023-24 में शामिल करवाई है,  जिसका विधायक ने सर्वे उपरांत प्राक्कलन तैयार कर शासन को भेजने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश किए हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम बागोडार नाला (गाडा़घाट) में स्टापडेम निर्माण कार्य, बेंन्द्राचुवा के खिलवाड़ नाला में निस्तारी हेतु स्टापडेम निर्माण कार्य (ग्राम बेंद्राचुवा ), ग्राम सेमरा में देवरीनाला पर स्टापडेम का निर्माण कार्य, ग्राम रांवा में स्टापडेम का निर्माण कार्य, ग्राम हंकारा-सेमरा में स्टापडेम कम रपटा का निर्माण कार्य, महानदी पर जवरगांव-दरी के मध्य एनीकट का निर्माण कार्य, ग्राम सेमरा बी' से बारना 1 कि.मी. तटबंध निर्माण कार्य, महानदी पर सारंगपुरी से देवपुर (मेला स्थल तक) बाढ़ नियंत्रण तटबंध निर्माण कार्य, भोयना जलाशय के बांध एवं नहरों का जीर्णोद्वार कार्य सी.सी. लाईनिंग एवं पक्के संरचनाओं का निर्माण कार्य, मोंगरागहन व्यपवर्तन के दियर गेट एवं नहरों का मरम्मत व नहरों का सी.सी. लाईनिंग कार्य, झरझरा नाला पर बागोडार व्यपवर्तन का निर्माण कार्य, शकरदारा व्यपवर्तन का निर्माण कार्य, ग्राम मड़ाईमांठा में स्टापडेम का निर्माण कार्य, ग्राम रीवागहन में स्टापडेम का निर्माण कार्य, हेड वर्क्स सिंचाई कालोनी, निरीक्षण गृह रूद्री, छाती कालोनी के आवासीय / गैर आवासीय भवनों का जीर्णोद्धार कार्य, महानदी मुख्य नहर के 0 से 23 कि.मी. के पुलियों का पैरापैट वाल निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 1, 2 अ, 2 ब एवं 3 के माईनरों के स्लूस गेट का कार्य, महानदी मुख्य नहर के 0 से 23 कि.मी. के वितरक शाखाओं के डाउन स्ट्रीम एवं अप स्ट्रीम का सुरक्षा कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 3 के परसवानी माईनर के आर.डी. 0 से 6000मी. तक लाईनिंग कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 2 अ के साजा माईनर 0 से 6 कि. मी. का लाईनिंग कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 2 अ के दरगहन माईनर का लाईनिंग कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर. डी. 18800 मी. से 18950मी. में रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 20500मी से 20650मी. तक रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 20800मी. से 20950मी. तक रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 20250मी. से 20400मी. तक रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 1 के आर.डी. 5700मी. वायां तट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, वितरक शाखा क्र. 1 के आर.डी. 4900मी. दाया तट से सिचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 2अ. के आर.डी. 600मी. दायां एवं दाया तट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 3अ. के आर.डी. 50मी. दायां तट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र 3 के आर. डी. 800मी. बायां तट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 17500मी. के बाया तट से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कार्य, महानदी परियोजना अंतर्गत महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र. 1 के भानपुरी माईनर का लाईनिंग कार्य, महानदी परियोजना अंतर्गत महानदी मुख्य नहर के वितरक शाखा क्र. 1 के तेलीनसत्ती माईनर बी का लाईनिंग कार्य, महानदी मुख्य नहर के आर.डी. 0 से 49. 20 कि.मी. तक सीमेंट कांक्रीट लाईनिंग का मरम्मत एवं उन्नयन कार्य बजट में शामिल हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)