संजय जैन
धमतरी। कभी कभी किसी की याद उसके जाने के बाद आती है जब तक वो रहता है उसकी कदर कम रहती है परंतु उसके जाने के बाद उनकी याद और गहरी हो जाती है । ऐसे ही चित्रण देखने को मिला ग्राम साकरा में जरही माता मंदिर के पास एक रोशन ध्रुव छोटे से गन्ना मशीन का व्यापार करके अपना परिवार चलाते हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के 15 वर्ष के कार्यकाल को देखें और उसकी तरक्की से बहुत प्रभावित हुए । गरीबों के लिए बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को देखे। वहीं पर उनके द्वारा वर्तमान सरकार के 4 वर्ष को देखे विकास में उन्हें बहुत अंतर लगा बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद होते देखा। ऐसी परिस्थिति में उस गरीब को अचानक ऐसा मन हुआ कि उन्होंने रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए 1 दिन उन्होंने सुबह से 1500 गिलास गन्ना रस पिलाने का लक्ष्य रखा और वह पूरे दिन लोगों को फ्री में गन्ना रस पिलाते रहे। कई लोग जब पैसे देते थे तो वह सहर्ष मना करते थे और वह बोलते थे कि डॉ रमन सिंह के 15 वर्ष में बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं की खुशी में यह गन्ना रस पीलाई जा रही है। इसी क्रम में उधर से गुजर रहे जिला सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने जरही माता मंदिर का दर्शन करने के बाद गन्ना रस पीने की इच्छा हुई पीने के बाद जब वह पैसा दिए तो वह उनको भी यही बात बोले जिससे वो बहुत प्रभावित हुए।