संजय जैन
गत दिनों भिलाई शहर में आर आई डिस्ट्रिक्ट 3261 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेंस उमंग आयोजित हुई जिसमें 750 सदस्यों में से रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी से 35 सदस्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेंस में हर वर्ष की तरह गवर्नर पद के लिए चुनाव आयोजित किया गया॥ रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी से वर्ष 2025-26 के लिए पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन अमित जायसवाल का नाम गवर्नर हेतु भेजा गया था ॥ उल्लेखनिय बात यह रही की इस पद हेतु दो उम्मीदवार रायपुर से एवं एक कोरबा से थे ॥ धमतरी के होनहार, मिलनसार सदस्य रोटरीयन अमित जायसवाल ने अधिक वोट से चुनाव में जीत हांसिल की एवं धमतरी का नाम रोशन किया॥ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 में 90 क्लब है ।जिसमे की छत्तीसगढ पूरा , महाकौशल भाग मध्यप्रदेश का , और ओरिसा का आधा भाग आता है । अमित जायसवाल धमतरी क्लब के बहुत ही सक्रिय सदस्य है । इनका कुशल नेतृत्व इनके अध्यक्षीय कार्यकाल में किए गये इतने अच्छे कार्यक्रमो से ही पता चल जाता है । इस वर्ष रोटरी क्लब धमतरी के सभी सदस्यों ने एक मत होकर गवर्नर के पद के लिये अमित जायसवाल का नाम प्रस्तावित किया । व सभी ने एक जुट होकर अमित जायसवाल के साथ विभिन्न क्षेत्रों में दौरो पर गये । क्लब के भरपूर सहयोग चुनाव के पहले भी रहा । व कांफ्रेंस में भी धमतरी क्लब ने अपनी एकता का प्रदर्शन किया ।
संगठन में शक्ति होती है धमतरी क्लब ने ये साबित कर दिखाया ,जीतने के बाद अमित जायसवाल ने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने क्लब के सभी सदस्यों को दिया उनका मानना है कि मैं कुछ नहीं होता ‘हम ‘ में बहुत शक्ति होती है ,अगर हम सब साथ हैं तो कुछ भी असंभव नहीं है ।उन्होंने कहा ये मेरी जीत नहीं है अपितु ये तो मेरे माता पिता का आशीर्वाद है इष्ट मित्रों का प्यार है अतः ये हमारी जीत है धमतरी क्लब की जीत है हम सब की जीत है ।क्लब के एक एक सदस्य की जीत है आगे भी हमे यूहीं संगठित होकर काम करना है ।धमतरी क्लब ने पूरे डिस्ट्रिक्ट में अपना लोहा मनवा लिया ।क्लब अध्यक्ष सलाज अग्रवाल ने रो आरके साहू , सलिल श्रीवास्तव , दिलीप मेहता, अजीत खंडेलवाल, ऋषि लुनावत, अभिषेक गोयल , मनीष मित्तल ,अजय गोयल , नंदन दोशी, आशीष गोयल, सचिन खंडेलवाल, डॉ सुमित गुप्ता , शुभम् अग्रवाल ,सत्येन्द्र शर्मा ,जागृति दोशी , इला मेहता, रश्मि श्रीवास्तव , हमल दोशी, ऋतु लुनावत , पूनम मित्तल ,श्रुति अग्रवाल ,पायल गोयल ,पिंकी खंडेलवाल , ममता खंडेलवाल, बबीता गोयल , कोमल अग्रवाल,को धन्यवाद ज्ञापित किया
रोटरी एवं इनर व्हील परिवार से सभी सदस्य ने उन्हें एवं फर्स्ट लेडी रोटेरियन पल्लवी जायसवाल को तहेदिल से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ॥ क्लब और शहर के लिए यह एक अविष्मरणीय पल रहेगा।