संजय जैन
धमतरी 23 मार्च । परम पूज्य मरुधर मणि अवंती तीर्थोंधारक खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभ सागर सूरीश्वर जी महाराज का 24 मार्च शुक्रवार को प्रात: 8:30 बजे सिहावा चौक स्थित अनिल दुग्गड़ के निवास से भव्य मंगल प्रवेश श्री पाश्र्वनाथ जिनालय के लिए होगा। पुरुष वर्ग सफेद परिधान में, महिलाएं केसरिया परिधान में मंगल प्रवेश में शामिल होंगे। मंगल प्रवेश के पश्चात धर्मसभा का आयोजन होगा। उक्त जानकारी नीरज नाहर श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के कार्यकारिणी सदस्य ने दी है। उन्होने सभी श्रावक श्राविकाओं से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।