"लीनेस क्लब धमतरी का होली मिलन एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह संपन्न"

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

      लीनेस  क्लब धमतरी के तत्वावधान में दिनांक 6 मार्च 2023 को मकई गार्डन में होली मिलन व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह उमंग उल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि  कामिनी कौशिक, अध्यक्ष नीला कापडिया ,  तथा विशिष्ट अतिथि  बलजीत कौर थी ।इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ  सुषमा नंदा के ध्वज पठन एवं विश्व शांति हेतु मौन रखकर किया गया। अतिथियों का स्वागत क्लब अध्यक्ष  प्रभा श्रीवास्तव ,सचिव  मनीषा छाजेड़,  ज्योति गुप्ता कोषाध्यक्ष ने किया। उपस्थित सभी लायनेस बहनों ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह, शाल ,श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में कामिनी कौशिक ने बताया कि किस तरह से उन्होंने मंच संचालन विधा में विश्व रिकार्ड बनाया तथा सभी से मिले सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए अपने यथार्थ जीवन को परिभाषित करने वाले काव्य पाठ करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं रंगोत्सव होली की अनेक अनेक बधाइयां दी। श्रद्धा कश्यप ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय पठन किया।ली नीला कपड़िया ने समाज सेवा को मानवता धर्म निर्वहन करने का  पवित्र मार्ग बताया। उद्बोधन की कड़ी में बलजीत कौर आनंद ने लीनेस क्लब के गरिमामय आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए होली एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को बधाइयां दी। इस अवसर पर प्रभा श्रीवास्तव ली मनीषा छाजेड़ ज्योति गुप्ता ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा परस्पर  सभी सदस्यों ने महिला दिवस एवं होली की बधाइयां देते हुए फूलों की होली खेली तथा आकर्षक गेम्स में अनीता खरिया,सुषमा नंदा विजयी रहे अन्य आकर्षक गेम्स में प्रभा श्रीवास्तव नीला कापड़िया, ज्योति  विजयी रहे।  विजय आयोजन में लीनेश क्लब की सभी  सदस्यों को एक से बढ़कर एक टाइटल दिया गया जिसका सभी ने स्वागत करते हुए भरपूर आनंद उठाया। सभी विजयी प्रतिभागियों को ली ज्योति गुप्ता की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए ।कार्यक्रम का संचालन ली प्रभा श्रीवास्तव तथा आभार ली ज्योति गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ली हेमलता हिशीकर,ली सुषमा नंदा, ली शकुंतला साहू ,ली कामिनी साहू, ली अनिता अग्रवाल, ली ज्योति लुनिया, ज्योति पारख, ली श्वेता नाहर, ली ज्योति शांडिल्य, श्रद्धा कश्यप, कीर्ति सार्दुल , संतोष मिनी ,जानकी गुप्ता ,प्रतिभा गुप्ता ,पूजा साहू ,खुशी साहू, की गरिमामयी उपस्थिती ने कार्यक्रम को सफल  बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)