हाथी के कुचलने से लगातार हो रही हत्याएं विभाग व क्षेत्रीय सिहावा विधायक नींद में- चेतन साहू

धमतरिहा के गोठ
0

 


संजय जैन 

एक तरफ प्रदेश में आम जनता परेशान है ,कांग्रेस सरकार जब से प्रदेश में आये है कानून व्यवस्था लाचार हो गया है हर तरफ केवल हत्या ,लूट चोरी डकैती चल रहा हैं जिस पर लगाम लगाने वर्तमान सरकार नाकाम है वही धमतरी जिले के सिहावा विधान सभा क्षेत्र में हाथियों के प्रकोप से अब तक तीन लोगो की हत्या हो चुकी है जबकि पूर्व में भी नगरी,धमतरी में तीन लोगो की हत्या हुई है वही भाजपा युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू  ने बताया कि हाथी के प्रकोप से फसले तो नुकसान हो रहा है साथ मे अब तक तीन लोगो की हत्या भी इन हाथी के कुचलने से हो गया है वन विभाग पूरी तरह असफल है ओर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नींद में है जिन्हें क्षेत्र की जनता का सुध लेने के लिए भी समय नही है,ऐसे जनप्रतिनिधि रहे तो जनता के साथ ऐसे घटनाएं होती रहेगी ,मैं वन विभाग व जिला प्रसासन से आग्रह करता हूँ उक्त विषय को गंभीरता से लिया जाये ओर हाथी को भगाने जो उचित प्रयास हो वो तत्काल किया जाए अब तक केवल मगरलोड क्षेत्र में ही तीन हत्या हाथी के कुचलने से हो चुका हैं!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)