संजय छाजेड़
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में चल रहे सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात पुलिस धमतरी एवं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए पंपलेट वितरित किए गए तथा हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया।
अभियान के दौरान कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। महिलाओं ने विशेष रूप से बताया कि धमतरी शहर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो रही है, जिसे हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग से काफी हद तक रोका जा सकता है।
सभी नागरिकों से अपील की गई कि वे अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करें तथा यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें।इस जागरूकता अभियान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से आकाश गिरी गोस्वामी, प्राप्ति वासवानी, शिवा प्रधान तथा जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान से मोहनी साहू, भारती साहू, रितु प्रधान खिलेश्वर साहू,संदीप मेश्राम, डॉ पोषण सिन्हा,रवि सिन्हा सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।


