अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने महापौर रामू रोहरा संग गुरुद्वारा में टेका मत्था

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने नगर पालिक निगम कार्यालय में महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट की। भेंट के पश्चात दोनों गुरुद्वारा साहिब पहुँचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धापूर्वक मत्था टेककर प्रदेश व शहर की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर शहर के विकास, सामाजिक समरसता, अल्पसंख्यक समाज के कल्याण एवं जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर सार्थक चर्चा हुई। महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि धमतरी में भाईचारे और सौहार्द की परंपरा को और मजबूत करना नगर निगम की प्राथमिकता है।
आयोग अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि धमतरी में सभी वर्गों को साथ लेकर विकास की दिशा में सकारात्मक कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर सामाजिक एकता और आपसी सहयोग का संदेश दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)