महापौर रामू रोहरा का बड़ा एलान: विकास में नहीं चलेगी राजनीति

धमतरिहा के गोठ
0





 संजय छाजेड़ 

धमतरी। नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने 40 वार्डों के लिए 1.45 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक विकास योजनाओं की घोषणा कर शहर की राजनीति की दिशा और दशा दोनों बदल दी हैं। यह केवल बजट की घोषणा नहीं, बल्कि उन चेहरों के लिए करारा जवाब है, जो 5वर्षों तक सत्ता में रहकर धमतरी को बदहाल सड़कों, जाम नालियों और अधूरी योजनाओं के हवाले करते रहे।

महापौर ने दो टूक शब्दों में कहा—

“मेरे कार्यकाल में कोई भी वार्ड पिछड़ा नहीं रहेगा। विकास को जाति, दल और गुटों में बाँटने वालों का समय अब समाप्त हो चुका है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि धमतरी में अब न बहाने चलेंगे, न भेदभाव—यहाँ सिर्फ काम और परिणाम बोलेंगे।

रामू रोहरा ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिन लोगों ने 5 वर्षों तक धमतरी को अव्यवस्था के अंधेरे में रखा, उन्हें आज विकास पर सवाल उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है।

1.45करोड़ रुपये की यह सौगात विपक्ष के लिए आईना है, जिसमें उनकी 5वर्षों की विफलता साफ दिखाई देती है।

उन्होंने कहा कि यह विकास किसी एक क्षेत्र या वर्ग के लिए नहीं, बल्कि शहर के हर नागरिक के सम्मान और सुविधा के लिए है।

सड़क, नाली, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, उद्यान, सामुदायिक भवन—हर मोर्चे पर जमीन पर दिखने वाला विकास होगा, न कि फाइलों में कैद कागजी योजनाएँ।

*महापौर ने सख्त लहजे में कहा—*

“धमतरी अब पीछे नहीं जाएगी। जो विकास में रोड़े अटकाने की कोशिश करेगा, जनता उसे करारा जवाब देगी।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर निगम अब पूरी जवाबदेही के साथ काम करेगा और हर वार्ड में विकास कार्यों की नियमित निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न हो।

जनप्रतिनिधियों ने जताया आभार

इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभापति कौशल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर, श्यामलाल नेताम, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, हिमानी साहू सहित पार्षद हेमंत बंजारे, तल्लीनपुरी गोस्वामी, मेघराज ठाकुर, अज्जू देशलहरे, कुलेश सोनी, गजेंद्र कंवर, ईश्वर सोनकर, राकेश चंदवानी, शैलेश रजक, नम्रता पावर, चंद्रभागा साहू, भारती साहू, आशा लोधी, अनिता अग्रवाल, संजय देवांगन, सतीश पावर, कोमल सार्वा, संतोष सोनकर ने महापौर रामू रोहरा का आभार व्यक्त किया।

*महापौर ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा का भी सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।*

1.45करोड़ सिर्फ आंकड़ा नहीं, धमतरी के बदलाव की घोषणा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)