आधार हाउसिंग फाइनेंस ने धमतरी में समावेशी शिक्षा और पर्यावरण को दिया सहारा

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़
आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने सार्थक स्कूल, धमतरी में दिव्यांग बच्चों के लिए कक्षा फर्नीचर उपलब्ध कराया और विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस पहल से बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी मिला।
सार्थक स्कूल में वर्तमान में 65 से अधिक बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चे अध्ययनरत हैं। स्कूल द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, परिवहन सुविधा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इस पहल से बच्चों के लिए कक्षाओं में अध्ययन करना और अधिक सहज हो सकेगा।
इस के अंतर्गत स्कूल के लिए लकड़ी की मेजें, बेंच, कुर्सियाँ, अलमारियाँ एवं जूते रखने के रैक उपलब्ध कराए गए। फर्नीचर बच्चों की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया गया है। साथ ही विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
ऋषि आनंद, प्रबंध निदेशक एवं CEO, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने कहा कि,कंपनी अपने व्यावसायिक विस्तार के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह पहल बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए बेहतर एवं समावेशी शिक्षा का वातावरण तैयार करने तथा जमीनी स्तर पर उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
 अजय श्रीवास्तव, बिज़नेस हेड – छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश ने कहा_
शिक्षा ही समान और समावेशी समाज की नींव है तथा दिव्यांग बच्चों के लिए संसाधनों को सशक्त करना समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास है।
इस अवसर पर सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने आभार व्यक्त किया_आधार हाउसिंग फाइनेंस द्वारा दिया गया यह सहयोग दिव्यांग बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है। शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस सहयोग के लिए मैं संस्था की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ।
कार्यक्रम का संचालन सार्थक संस्था की सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर
बिस्वजीत पॉल रीजनल एचआर ,
 जितेंद्र ठक्कर_ एरिया बिजनेस मैनेजर धमतरी क्लस्टर ,कमलेश श्रीवास्तव_ क्लस्टर बिजनेस हेड एवं सार्थक के संरक्षक – गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, अशोक खंडेलवाल, श्रीमती पायल खंडेलवाल, श्रीमती वर्षा खंडेलवाल, राहुल जैन, सुभाष मलिक, जगदीश देवांगन , सुभाष मलिक तथा प्रशिक्षक_ मैथिली गोड़े, देविका दीवान, कौशल्या यादव, काजल रजक, सुनैना गोड़े एवं
पालक_नेमिन साहू, सकीना बाघमारे, प्रेमबती साहू, सविता देख, हेमंती, रेखा देवांगन, नाजिया बेगम, शकीला कौशल, प्रभा साहू, शकुंतला सोनी की उपस्थिति और सहयोग रहा।
यह कार्यक्रम आधार हाउसिंग फाइनेंस के ‘जॉय ऑफ गिविंग’ अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता को एक साथ जोड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)