धान खरीदी में साय सरकार किसानो के साथ अन्याय कर रही है- कविता योगेश बाबर

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने धान ख़रीदी केंद्र कुरमातराई का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान किसानों ने शिकायत करते हुए कहा कि धान खरीदी में कुछ ही दिन शेष है लेकिन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन टोकन व्यवस्था को लॉक कर दिया गया है कि इससे किसान धान बेच नहीं पा रहे हैं और जिन किसानों का टोकन कट चुका है उन्हें भौतिक सत्यापन के नाम पर परेशान किया जा रहा है केंद्र कुरमा तराई में कुल 34 किसान ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक एक भी बार भी धान नहीं बेचा है राज्य में बैठी हुई भाजपा की सरकार ने चुनाव के समय धान के एक एक दाने को किसान से ख़रीदने का वादा कर सत्ता प्राप्त की थी लेकिन आज उसके विपरीत भौतिक सत्यापन के नाम पर किसानों के घर जाकर बिना अनुमति के ज़ोर ज़बरदस्ती अधिकारियों के द्वारा दबाव पूर्वक रक़बा समर्पण की कार्रवाई और क्षमता से कम धान ख़रीदी हेतु बाध्य किया जा रहा है कि जो कि किसानों के साथ बहुत बड़ा कुठाराघात भाजपा एवं विष्णुदेव साय कि सरकार कर रही है और अन्नदाता किसानों को चोर उचक्का साबित करने पर तुली हुई है किसानों ने श्रीमती बाबर को बताया की शासन से २०.८० क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदने के बजाय किसान से २ से ४ क्विंटल कम ख़रीदी कर रहे हैं जबकि शासन स्तर पर पहले ही गिरदावरी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और वास्तविक रकबे का मूल्यांकन दर्ज किया जा चुका है इसके विपरीत शासन प्रशासन द्वारा धान ख़रीदी में सत्यापन के नाम पर किसानों को बलपूर्वक डराया धमकाया व दबाया जा रहा है श्रीमती बाबर ने उनके इस समस्या को उच्च स्तर पर उठाकर भाजपा सरकार की इस दोहरी नीति का विरोध करने तथा उनके समस्या के समाधान का आश्वासन किसानों को दिया इस अवसर पर जनपद सदस्य भारती चन्द्रहास साहू सरपंच भुनेश्वरी साहू सरपंच प्रतिनिधि हुलार सिंह कोरम किसान नेता ललित सिन्हा उप सरपंच खिलेन्द्र साहू सुरेश साहू सुदर्शन साहू नेतराम साहू झमेश साहू गौकरण साहू तथा दरगहन रीवागहन पिपरछेड़ी ग्राम के बहुत से किसान उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)