छत्तीसगढ़ महतारी महिला संस्था ने मनाया अनोखे रूप में छेरछेरा पर्व

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़

छेरछेरा पर्व के अवसर पर जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांग बच्चों को मिक्सचर बिस्किट बड़ा समोसा मीठा खिला कर खुशियाँ साझा की गईं। इस दौरान बच्चों के साथ समय बिताया गया और उनके चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवियों ने इस पावन अवसर पर दिव्यांग बच्चों की निरंतर सहायता एवं सहयोग का संकल्प लिया। साथ ही सभी ने समाज के प्रत्येक वर्ग को ऐसे सेवा कार्यों में आगे आने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में शामिल हुए शिवा प्रधान डोमन खिलेश्वर साहू राकेश साहू मोहनी साहू भारती साहू ऋतु प्रधान भारती सोनी मंजू टेमरे पूजा यादव लक्ष्मी सोनी देवश्री जोशी रूबी कुर्रे तन्नू साहू रेखा साहू कोतीमा यदु नूतन वर्मा एवं एक्जेक्ट फाउंडेशन के बच्चे जिन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर गीत भी गाए ।  मोहनी साहू का यह मानना है जिनको अपनी जिंदगी से नफरत है वो एक बार एक्जेक्ट फाउंडेशन आए उनको अपनी जिंदगी से प्यार हो जाएगा कभी न भगवान से शिकायत करेगा न कभी खुद को कमजोर समझेगा निगेटिव इंसान भी यहां आके पूरा पॉजिटिव हो जाएगा आज के इस कलयुगी युग में साक्षात् स्वर्ग है एक्जेक्ट फाउंडेशन

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)