संजय छाजेड़
धमतरी।नववर्ष के अवसर पर युथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया धमतरी इकाई द्वारा सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए लोलरदाई मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मिलकर मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की तथा स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नववर्ष की शुरुआत सेवा, स्वच्छता और सकारात्मक सोच के साथ करना रहा। संस्था के चेयरमैन हुकुमचंद जैन, अध्यक्ष रमेश देव, सचिव सुबोध महावर एवं उपाध्यक्ष मनीष चंद्राकर की उपस्थिति में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।सफाई अभियान में शामिल होने वालों में मनीष चंद्राकर, तेजप्रकाश रिगरी, योगेश गुप्ता, वीरेंद्र साहेब, हेमंत डेकाटे, डॉ. भूपेंद्र साहू, गीता सिन्हा, भीखम सिन्हा, ओम प्रकाश द्विवेदी, प्रीति द्विवेदी, नवीन साहू, दीपमाला साहू, अंजली शर्मा, वैष्णवी गुप्ता, राहुल गुप्ता, वेंकटेश्वर साहू, राजकुमारी साहू, डॉ. भूपेंद्र सोनी, घनश्याम सोनी, दौलत ज्ञानचंदानी, रूपन साहू, प्रतिभा साहू, आस्था साहू, अंकुश साहू, कामदेव गुप्ता एवं आकांक्षा गुप्ता शामिल रहे। पदाधिकारियों ने विचार रखा कि इस अभियान को प्रति माह चलाना है। आसपास के धार्मिक स्थलों, शहर के गार्डन में यह अभियान चलाया जाएगा। मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाने पर समिति के अध्यक्ष दिलीप देवांगन ने यूथ हॉस्टल एसोसिएशन का आभार माना और लोगों से अपील की कि इस परिसर को स्वच्छ रखें । कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया और नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
