संजय छाजेड़
चतुर्थ दिवस
धमतरी-: प्रभु श्री राम का नाम प्रत्येक मनुष्य के घर परिवार सुख, शांति ,समृद्धि तथा आनंद का वास करने वाला है, उक्त बातें व्यासपीठ से पंडित अतुल कृष्ण महाराज जी ने चौथे दिन की कथा दिवस पर कहीं, आगे उन्होंने विस्तार से वर्णन करते हुए लक्ष्मण ,भारत एवं शत्रुघ्न के नाम की व्याख्या करते हुए उपस्थित जनों से आग्रह किया कि सभी अपने घर में बच्चों के जन्म पर उनका नामकरण धर्म, अध्यात्म एवं परंपरागत मान्यताओं पर आधारित रखते हुए जीवन को कृतार्थ करें। आगे पंडित अतुल जी ने कहा कि मानस की प्रत्येक चौपाई वेदों के मंत्र है इसलिए प्रत्येक घर में श्री रामचरितमानस को आश्रम एवं श्रद्धा के साथ ग्रहण करना चाहिए वहीं दूसरी ओर राम कथा में भगवान कृष्ण के वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग से बचने के लिए भगवान कृष्ण की लीलाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें तो कहीं पर कोई भी संकट आपको परेशान नहीं कर सकते।, आगे कथा में माता-पिता एवं गुरु की महिमा बताते हुए कहा गया दुनिया के सभी रिश्तों में है जो अपनी संतान की प्रगति में काफी खुश होती है, इसलिए अपने माता-पिता एवं गुरु का सम्मान करते हुए सुबह उठकर प्रणाम करें उनका जीवन सार्थक हो जाएगा उनके ही आशीर्वाद व्यक्ति के प्रगति का सबसे प्रबल मार्ग को प्रशस्त करता है।
