संजय छाजेड़
धमतरी। धमतरी नगर निगम के महापौर माननीय श्री रामू रोहरा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री दीपक सोनकर जी की पूज्य माताजी, स्वर्गीय श्रीमती त्रिवेणी बाई सोनकर जी के तीज-नहावन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत आत्मा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। महापौर श्री रोहरा ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।
