सर्व हिंदू समाज संस्था के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0




 संजय छाजेड़

धमतरी। सर्व हिंदू समाज संस्था धमतरी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह धनकेशरी मंगल भवन धमतरी में गरिमामय अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा रहे। उन्होंने संस्था के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की गरिमा,सामाजिक एकता,अनुशासन एवं सेवा भाव के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।


समारोह को संबोधित करते हुए महापौर श्री रोहरा ने कहा कि सर्व हिंदू समाज संस्था समाज को जोड़ने, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित होकर राष्ट्रहित, संस्कृति संरक्षण एवं सामाजिक सेवा के कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभाने की आवश्यकता है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से उन्होंने अपेक्षा जताई कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने का कार्य करेंगे।


महापौर ने यह भी कहा कि सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी केवल आयोजनों तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने, युवाओं को संस्कारों से जोड़ने तथा जरूरतमंदों के हित में निरंतर कार्य करने की होती है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की।


शपथ ग्रहण समारोह के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य नागरिक,विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के सदस्य उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।


कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हीरा महावर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रोशन उपाध्याय एवं डॉ. प्रभात गुप्ता उपस्थित रहे।


इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अध्यक्ष श्री महेश रोहरा,महासचिव श्री अशोक पवार,उपाध्यक्ष श्री बिसेशर पटेल,श्री रमेश लहरे,श्री हरजिन्दर छाबड़ा,

सरंक्षण श्री दीपक लखोटिया, सहसचिव श्री पवन अग्रवाल,

संरक्षक श्री जानकी प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री यशवंत साहू 

संगठन महामन्त्री विजय गोलछा, वरुण रॉय,मीडिया प्रभारी दिलीप पटेल,कार्यकारिणी सदस्य राजेश शर्मा, सुबोध राठी,अजय जैन, नंदू जसवानी,दिलीप सोनी,


कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित एवं अनुशासित ढंग से किया गया। अंत में आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया गया। शपथ ग्रहण समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और समाज को एकजुट होकर सेवा, समरसता एवं संगठन की भावना के साथ आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)