संजय छाजेड़
कई महीनों से बंद पड़े धमतरी के हृदय स्थल कहे जाने वाले धमतरी की घड़ी चौक में बंद पड़ी घड़ी को आखिरकार फिर से चालू कर दिया गया है काफी समय से इसे ठीक करने को लेकर कब आया चल रही थी जिसका अंततः असर अब दिखाई दे रहा है जहां पर घड़ी चौक का सुधार कार्य कर दिया गया है और घड़ी को सुचारू रूप से चलने योग्य बना दिया गया है... जहां एक ओर इसके बंद पड़ने से काफी सारी कयासें लगाई जा रही थी कि घड़ी ठीक हो पाएगी या नहीं या फिर इसे तोड़ दिया जाएगा... इस बीच मैकेनिक लाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की गई वहीं अंततः महापौर रामू रोहरा के अथक प्रयास से घड़ी को ठीक कर दिया गया है और एक बार फिर धमतरी का हृदय धड़कने लगा है।

