अटल स्मृति वर्ष अंतर्गत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन भाजपा कार्यालय धमतरी में संपन्न

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़

भारत रत्न, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, कवि-हृदय राजनेता एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के पावन अवसर पर अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन भाजपा कार्यालय धमतरी में अत्यंत गरिमामय, अनुशासित एवं विचारप्रधान वातावरण में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का उद्देश्य अटल जी के जीवन, उनके आदर्शों, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान एवं वर्तमान नेतृत्व में उनके विचारों की प्रासंगिकता को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता एवं अटल जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना साहू ने अपने संबोधन में अटल जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और वैचारिक यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ऐसे नेता थे जिन्होंने राजनीति को सेवा, संवेदना और संस्कार से जोड़ा। वे विचारों में अडिग और व्यवहार में उदार थे। अटल जी ने संसद की गरिमा को बढ़ाया और लोकतंत्र की आत्मा को सुदृढ़ किया।श्रीमती साहू ने कहा कि अटल जी की विदेश नीति, पोखरण परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना एवं ग्राम सड़क योजना जैसे निर्णयों ने भारत को आत्मविश्वास से भर दिया। उनका जीवन आज के युवाओं और कार्यकर्ताओं के लिए राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा देता है।

धमतरी विधानसभा प्रभारी श्री विकास मरकाम ने अपने संबोधन में “राष्ट्र निर्माण का अटल मॉडल” विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि अटल जी ने विकास को केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रखा बल्कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाने की सोच विकसित की। उन्होंने कहा कि अटल जी का शासन मॉडल दूरदर्शिता, समावेशिता और पारदर्शिता का प्रतीक रहा।श्री मरकाम ने कहा कि अटल जी ने भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त पहचान दिलाई और तकनीकी, वैज्ञानिक एवं आधारभूत संरचना के क्षेत्र में देश को मजबूत आधार प्रदान किया। उनका मॉडल आज भी सुशासन की पाठशाला है।

महापौर नगर निगम धमतरी श्री जगदीश रामू रोहरा ने अपने उद्बोधन में अटल जी के सुशासन को रेखांकित करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ‘विकसित भारत 2047’ का संकल्प, अटल जी की विचारधारा का ही विस्तार है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत और गरीब कल्याण के संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है।महापौर श्री रोहरा ने कहा कि अटल जी ने जिस सुशासन की नींव रखी, उसी पर आज नया भारत सशक्त, सुरक्षित है।

जिला के महामंत्री श्री महेंद्र पंडित जी के द्वारा कार्यक्रम के पूर्व अनेक कार्यकर्ताओं के द्वारा अटल जी के कविताओं को साझा करवाया गया।

मंच में मुख्य रूप से श्रीमती विधिका विश्वास अंगिरा ध्रुव शिरोमणि राव घोरपडे कौशल्या देवांगन चेतन हिंदूजा हेमंत चंद्राकर दयाराम साहू डेनिस चंद्राकर शुभम जायसवाल हेमंत माला ज्योति साहू अनीता यादव कैलाश सोनकर लक्ष्मण गौतम मंचस्थ रहे कार्यक्रम में अमन राव विनय जैन पवन गजपाल भगत यादव गौरव मगर पिंकू जागेंद्र साहू चिरौंजी साहू सुशीला तिवारी विभा चंद्राकर रीटा बंजारे आनंद मेश्राम प्रियंका राजीव सिन्हा मिश्रीलाल पटेल कैलाश सोनकर अजय ध्रुव धनेश्वरी साहू राजीव सिन्हा के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिले के महामंत्री श्री राकेश साहू के द्वारा की गई मंच संचालन जिला के मीडिया प्रभारी उमेश साहू के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)