ग्राम बीरगुड़ी आदिवासी हल्बा समाज शक्ति दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित हुए माननीय पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा जी इस अवसर पर समाज द्वारा यह पर्व बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और पारंपरिक वेशभूषा एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के आराध्य देवी मां दंतेश्वरी माता, मावली माता एवं शहीद गैन्द सिंह नायक के छायाचित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण के साथ सामाजिक ध्वजा रोहन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कहा कि हल्बा समाज की पहचान उसकी एकता, संस्कृति और आपसी सहयोग से है। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट रहकर एक-दूसरे की सहायता करने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने की अपील की।इस अवसर पर अध्यक्षता हुमन बिसेन (अध्यक्ष हल्बा समाज धमतरी) विशिष्ट अथिति पिंकी शिवराज शाह पूर्व विधायक सिहावा, श्रवण मरकाम पूर्व विधायक सिहावा, प्रकाश बैस जी जिला अध्यक्ष भाजपा धमतरी, अकबर कश्यप जी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अमृत नाग सरपंच बिरगुड़ी, दिग्विजय सिंह ध्रुव, डाकेंड कश्यप, दीपक बाई बिसेन, मनोज कश्यप, नरेंद्र कश्यप, हेमिन बिसेन, तामिश सोम, जगभूषण कश्यप, बुद्धेश्वर नायक, संतोष नाग, रविन्द्र गौर, डाकेंद्रा काश्यप, भोजराज नाग, राधेश्याम नाग, डोमार नाग, कमलेश नाग, दुर्गेश, यशवंत नाग, लखन बिसेन, लीलाधर कश्यप, नंदूराम नाग समस्त सामाजिक जन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


