दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की अभिनव पहल

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी, 17 दिसंबर 2025/कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की पहल पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में सक्षम कैफे का शुभारंभ किया गया। इस कैफे के प्रारंभ होने से अब कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले आगंतुकों को बैठकर चाय-नाश्ता करने की सुविधा उपलब्ध होगी। आज सायं महापौर श्री रामू रोहरा ने रिबन एवं केक काटकर सक्षम कैफे का विधिवत उद्घाटन किया।
  इस अवसर पर महापौर श्री रोहरा ने समाज कल्याण विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम कैफे के माध्यम से दिव्यांगजनों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे किसी भी प्रकार से सामान्यजनों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। महापौर ने जिले में इस प्रकार के और कैफे स्थापित किए जाने की अपेक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
  जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा ने अपने संबोधन में कहा कि जिन्हें अक्सर कमजोर समझ लिया जाता है, उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और परिश्रम से यह प्रमाणित कर दिया है कि संकल्प हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। उन्होंने इस प्रयास को प्रेरणादायक बताते हुए सभी को बधाई दी।
  सक्षम कैफे के संचालक एवं बसंत कुमार विश्नोई ने बताया कि लंबे समय से दिव्यांगजन स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने की इच्छाशक्ति रखते थे। जिला प्रशासन के सहयोग से पहले सक्षम केंटिन प्रदाय की और आज सक्षम कैफे यह सपना साकार हो सका है।उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले कलेक्टर परिसर में सक्षम कैंटीन की शुरुआत हुई जिससे हम दिव्यांगजनों को न केवल स्थायी रोजगार का अवसर मिला , बल्कि वे समाज की मुख्यधारा से भी जुड़े । अब यह पहल जिले में दिव्यांग सशक्तिकरण की एक नई मिसाल है, जो अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनेगी। अब काम काज से आने वाले आमजन बैठकर चाय-नश्ता कर सकेंगे । उन्होंने कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया । 
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्हें कौशल प्रशिक्षण, आजीविका संवर्धन तथा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्पना ध्रुव, समाज कल्याण विभाग के संचालक श्री मनीष पांडे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे।
     कलेक्टर श्री मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि सक्षम कैंटीन दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह न केवल रोजगार का माध्यम बनेगा, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। उन्होंने कैंटीन संचालक को आश्वस्त किया कि संचालन में किसी भी प्रकार की आवश्यकता या समस्या आने पर जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत सहित अन्य कार्यालयों में होने वाली बैठकों तथा शासकीय आयोजनों में चाय-नाश्ते का ऑर्डर सक्षम कैंटीन से दिया जाए, ताकि दिव्यांगजनों के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को और अधिक बल मिल सके। मालूम हो कि कलेक्टर श्री मिश्रा की पहल पर हाल ही में दिव्यांग प्रेरणा जन कल्याण समिति के सदस्यों को कलेक्ट्रेट परिसर में यह स्थान उपलब्ध कराया गया था |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)