संजय छाजेड़
केंद्र में एनडीए की सरकार प्रदेश में विष्णु देव की सुशासन की सरकार और निगम में रामू रोहरा की सरकार ट्रिपल इंजन के साथ चलने से धमतरी विधानसभा में विकास की झड़ी लगी हुई है , हाला की पूरा प्रदेश इन दोनों शीत लहर की ठंड में दुबका नजर आ रहा है लेकिन धमतरी में विकास की झड़ी लगी हुई है,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ,महासमुंद क्षेत्र की सांसद रूपकुमार चौधरी और जुझारू लोकप्रिय कर्मठ विकास के लिए दृढ़ संकल्पित नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा के प्रयास से शहरवासियों की बहु प्रतीक्षित मांग "रत्नाबांधा से मुजगहन" तक और "सिहावा चौक से नहर नाका" तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत हुई है जिसके लिए महापौर ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,वित्त मंत्री , सांसद का आभार व्यक्त किया है , जिन्होंने "धमतरिहा के गोठ" से चर्चा में कहा कि धमतरी में विकास की गति आने वाले समय में और तेज होगी जनता की हर मांग प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी क्योंकि देश में मोदी प्रदेश में विष्णु की सुशासन की सरकार है करोड़ों की सड़क की स्वीकृत होने पर शहर वासियों ने भी जश्न मनाया है उन्होंने महापौर रामू रोहरा को भी बधाई दी |
