संजय छाजेड़
इनरव्हील क्लब द्वारा 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर सेवा से भरपूर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के अंतर्गत गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नवजात (new born) बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया, जिसमें
एग्जिट फाउंडेशन में आयोजित सेमिनार में
शिल्पी खंडेलवाल ने गुड टच–बैड टच पर अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा
अनीता मित्तल ने स्वच्छता एवं हाइजीन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया।
साथ ही, क्लब द्वारा ऑरेंज डे चैंपियनशिप के माध्यम से सुरक्षा, सम्मान और सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया गया।
नवंबर माह की Birthday Girls को मंच पर विशेष शुभकामनाएँ दी गईं—
🎉 अध्यक्ष सुधा अग्रवाल
🎉 अनीता मित्तल
🎉 एकता झावर
🎉 शिल्पी खंडेलवाल
यह सेवा एवं उत्सव से भरा दिवस क्लब के लिए यादगार रहा।
