धान खरीदी हेतु वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल की जाए रामू रोहरा ने दिये अधिकारियों को निर्देश

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी, 10 नवम्बर 2025।
ग्राम पंचायत अरौद डुबान के समस्त पंजीकृत किसानों ने आज नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा को एक ज्ञापन सौंपते हुए धान खरीदी हेतु वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
किसानों ने बताया कि उनका धान उपार्जन केन्द्र मोंगरागहन (सहकारी समिति बारगांव) में स्थित है, जो उनके ग्रामों — अरौद, पटौद, हरफर, बरबांधा, सिलतरा, कलारबाहरा, पाहारियाकोन्हा, पटेलगुड़ा, किशनपुरी, उरपुटी और कान्दरी — से लगभग 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। इस कारण किसानों को अपने धान को उपार्जन केन्द्र तक पहुंचाने में अत्यधिक कठिनाइयों और परिवहन व्यय का सामना करना पड़ता है।
किसानों ने बताया कि पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम पंचायत अरौद डुबान के आश्रित ग्राम पाहारियाकोन्हा एवं पटेलगुड़ा में धान खरीदी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को सुविधा हो और खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

ज्ञापन पर ग्राम पंचायत अरौद डुबान के सरपंच एवं समस्त पंजीकृत किसान तुशलराम, दशरथराम, रामप्रसाद, बिश्मुराम सहित अनेक किसानों ने हस्ताक्षर किए।

महापौर श्री रामू रोहरा ने किसानों की मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कहा कि किसानों की समस्या पूरी तरह वाजिब है और इस दिशा में शीघ्र ही आवश्यक पहल की जाए और धान ख़रीदी के लिए समुचित व्यस्था उपलब्ध कराई जाए ।अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सारी व्यवस्था समय पर कर लेंगे ।

महापौर ने कहा कि मान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय हमेशा सदैव किसानों के हितों के प्रति संवेदनशील रहा है और भविष्य में भी किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)