महावीर इंटरनेशनल द्वारा किया गया बेबी किट वितरण

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड

 धमतरी जिला अस्पताल में बेबी किट वितरण किया गया महावीर इंटरनेशनल संस्था नवजात शिशुओं को इन्फेक्शन से सुरक्षा हेतु पूरे देश में बेबी किट वितरण का कार्यक्रम आयोजित करते रहती है , धमतरी शाखा द्वारा आज ५० बेबी किट का वितरण किया।

    आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला अस्पताल के सुपरिटेंडेंट गिरीश कुमार एवम शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ रविकिरण वी शिंदे ने नव जच्चा को शिशु के प्रति सावधानी के बारे में बताया स्टाफ नर्स साक्षी लाल ने अनुकरणीय सहयोग प्रदान किया शाखा अध्यक्ष वीर ज्ञानचंद लुनावत वीर निलेश लुंकड़ वीर स्वरूप बैंद वीर दिलीप बड़जात्या वीर धीरज नाहर वीरा नीलू लूनावत वीरा पिंकी नाहर उपस्थित रहे ।।

                  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)