संजय छाजेड़
धमतरी-: अयोध्या कप के माध्यम से प्रतिभाओं को तराश कर खेल के सर्वांगीण क्षेत्र में शहर तथा क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए तैयार करने का एक सार्थक एवं साहसिक कार्य बॉक्स क्रिकेट के माध्यम से शहर के सार्वजनिक धरातल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने वाले समाजसेवी पं. राजेश शर्मा द्वारा किया गया जिसके फाइनल राउंड में देर रात तक चले रोमांटिक कर देने वाले मैच में किंग राइडर को करारी मात देकर जितेश चैलेंजर ने विजय हासिल की सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजक समिति की ओर से संरक्षक पंडित राजेश शर्मा द्वारा कहा गया कि खेल का मैदान में ही समाज तथा जीवन की प्रत्येक समस्याओं का सार्थक समाधान छिपा हुआ है और यही वह निश्चल जगह है जहां से आपसी प्रेम, भाईचारा और एकता का सार्थक संदेश देता है श्री शर्मा ने आगे कहा कि वे और उनके परिवार सहित इष्ट मित्र हमेशा शहर वासियों के साथ मिलकर सार्वजनिक धरातल पर आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक ऊर्जा के साथ सामाजिक आयोजन की श्रृंखलाओं को सतत आगे बढ़ते रहेंगे। जिसके लिए सभी का सहयोग तथा आशीर्वाद हम सबको मिलता रहे।
*खेलना महत्वपूर्ण, हार-जीत एक प्रक्रिया -:इंदर चोपड़ा*
समापन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा ने कहा कि खेल में जो व्यक्ति खेलता है वही महत्वपूर्ण होता है हर या जीत तो खेलों की प्रक्रिया तथा एक हिस्सा है कोई भी खिलाड़ी को यही भावनाओं को अपने में समाहित करते हुए जीवन के प्रत्येक हिस्सा में सफलता प्राप्त करते हुए आगे बढ़ना चाहिए कार्यक्रम में उपस्थित ठाकुर शशि पवार तथा निर्मल बरडिया एवं डॉक्टर प्रभात गुप्ता तथा निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की प्रशंसा की।
(1) समापना दिन का फाइनल मुकाबला Kings Rider VS जितेश चैलेंजर्स के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीतकर किंग्स राइडर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिए, और निर्धारित 10 ओवरो मे 58 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनये जवाब मे जितेश चैलेंजर्स की टीम ने 9 ओवरो मे 2 विकेट के नुकशान पर लक्ष्य को हासिल कर ख़िताब अपने नाम किया। यहाँ मैच बहुत ज्यादा रोमांचक रहा जिस फाइनल की उम्मीद दर्शकों ने लगाई थी ठीक उसी प्रकार से फाइनल हुआ काफी भीड़ इस फाइनल में उसको देखने के लिए पहुंचे थे,इस मैच मे शानदार आल राउंड प्रदर्शन कर मैन ऑफ़ दा मैच बने यमन साहू जिन्होंने 25 रनो की नाबाद पारी खेल साथ ही साथ 2 विकेट लेकर घातक गेंदबाज कर फाइनल मैच के मन ऑफ़ दा मैच रहे
इस प्रतियोगिता मे नेशनल लेवल के पुरे इंडिया मे मशहूर डांसिंग अंपायर जो की ओड़िशा से आये और भी आयोजन मे अपनी भूमिका दे रहे एवं डांसकर मे खिलड़ियों एवं दर्शकों एवं खिलाड़ियों का मनमोहं रहे
आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना विशेष योगदान दे रहे, अध्यक्ष यंगस्टर क्रिकेट क्लब रघुवीर बघेल की पूरी टीम एवं योगेश रायचुरा सर एवं महा वीर पारख, नकुल शर्मा, रिंकू रजक , जयेश सर्वा, टूर्नामेंट को मार्गदर्शन कर रहे हैं,।


