संजय छाजेड़
सहकारी समिति के द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बिक्री के लिए जहां एक ओर समिति का आंदोलन जारी हैं वहीं दूसरी ओर कृषि अधिकारियों की ड्यूटी इस कार्य हेतु लगा दी गई है, जिससे अब कृषि अधिकारी संघ में रोष व्याप्त है, संघ ने मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर को पत्र लिखा है और मांग की है कि कृषि अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बिल्कुल भिन्न है अतः अधिकारियों को इस ड्यूटी से मुक्त किया जाए। अधिकारियों ने आवेदन में लिखा है कि किसी कार्य को करने हेतु उसकी अपनी योग्यता है एवं कंडिकाओं के इसका उल्लेख है अतः कृषि अधिकारियों को इस कार्यभार से मुक्त किया जाए।
