संजय छाजेड़
धमतरी के लोकप्रिय बाॅक्स क्रिकेट लीग का एक बार और आगाज हो चुका है, क्रिकेट के एक नये फाॅर्मेट बाॅक्स क्रिकेट का टर्फ धमतरी के मैत्री विहार के स्काई स्पोर्ट्स टर्फ सिहावा रोड में स्थित है जहां 10 नवंबर से अयोध्या क्रिकेट कप का शुभारंभ रात्रि 7 बजे से होने जा रहा है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा होंगे साथ ही अतिथियों में डाॅ तरूण मिश्रा, धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, प्रकाश शर्मा, हेमलता शर्मा होंगे। आपको बता दें कि यह पूरा आयोजन यंगस्टार क्रिकेट क्लब जिसके संरक्षक पं. राजेश शर्मा हैं के तत्वाधान मे होने जा रहा है जिसमें आईपीएल की तर्ज पर खिलाड़ियों का आॅक्शन हुआ जिसमें लगभग 100 खिलाड़ी खरीदे गये वहीं मैच फाॅर्मेट की बात करें तो कुल 10 मैच खेले जाएंगे जिसके लिए विभिन्न टीम एवं उनके आॅनर मौजूद रहेंगे ।
सभी टीमों को 5-5 टीमों की ग्रुप में बांटा गया है जो 4 लीग मैच खेलेंगे आज रात से यह रोमांच शुरू होने जा रहा है जिसके लिए धमतरी के नागरिकों से अपील की गई है कि इस खेल के रोमांच का हिस्सा बनें।

