जी.वी. मालवंकर रायफल शूटिंग प्रतियोगीता भोपाल में स्वास्तिका सिंह का शानदार प्रदर्शन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
मध्यप्रदेश शूटिंग एकेडमी भोपाल में 09 से 15 अक्टूबर तक आयोजित देश की प्रतिष्ठित रायफल शूटिंग प्रतियोगीता 34 वीं आल इंडिया जी.व्ही. मालवंकर शूटिंग प्रतियोगीता 2025 में देश के चुने हुए श्रेष्ठ रायफल शूटिंग के खिलाड़ीयों ने विभिन्न इवेंट्स में हिस्सा लिया | इस प्रतियोगीता में छत्तीसगढ़ प्रदेश टीम से धमतरी की रायफल शूटर स्वास्तिका सिंह ने 10 मीटर एयर रायफल यूथ केटेगरी वर्ग में शिरकत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर आगामी दिनों आयोजित होने वाली राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगीता 2025 हेतु क्वालीफाई कर धमतरी जिले को गौरवान्वित किया है।
पुलिस विभाग धमतरी में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक श्री अमित सिंह की सुपुत्री स्वास्तिका सिंह रायफल शूटिंग के क्षेत्र में अब किसी परिचय की मोहताज नहीं है कक्षा 6 वी से ही स्वास्तिका ने कोच श्री एस. के. पाण्डेय के निर्देशन में रायफल शूटिंग खेल का अभ्यास प्रारंभ किया स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इण्डिया में स्वर्ण पदक विजेता तथा केवीएस की राष्ट्रीय रायफल शूटिंग प्रतियोगीताओं में लगातार तीन वर्षों तक रायपुर संभाग को शूटिंग में चैम्पियनशिप ट्राफी की हैट्रिक दिलाने वाली स्वास्तिका के नाम कई जीत दर्ज है। ज्ञातव्य हो कि केंद्रीय विद्यालय धमतरी से रायफल शूटिंग के प्रतिभाशाली खिलाड़ी विगत कई वर्षों से कोच श्री एस. के. पाण्डेय के निर्देशन में लगातार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। स्वास्तिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कठिन व निरंतर अभ्यास तथा माता-पिता के आशीर्वाद  व मनोबल बढ़ाने वाली शिक्षा को देती है जो उन्हें कठिन प्रतियोगीतायों में भी शूटिंग रेंज में जीत के लिए संबल प्रदान करते है देश के लिए मैडल जितने का सपना देखने वाली स्वास्तिका नियमित रूप से अपने कोच के मार्गदर्शन में कठिन अभ्यास कर रही है। 10. मी. रायफल शूटिंग की वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी शिवानी बाबर से भी समय समय पर खेल की बारीकियां सिखती है। रायफल शूटिंग जैसे अत्याधुनिक एवं कठिन खेल में स्वास्तिका की यह सफलता निश्चित रूप से धमतरी जिले के लिए गौरव की बात है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)