संजय छाजेड़
धमतरी। शराब, जुआ, सट्टेबाजी, अड्डेबाजी जैसे अनेक गैर कानूनी कार्य जिले में संचालित हो रहे हैं जिसके लिये पुलिस एक ओर छापामार कार्यवाही कर अनेक ऐसे लोगों को रंगेहाथों पकडक़र विधिसम्मत कार्यवाही की गई थी। दीपावली पर्व को लेकर वरिष्ठ अधिकारी एक ओर सतर्क रहकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं ताकि यह पर्व शांतिपूर्वक रूप से संपन्न हो सके। वहीं दूसरी ओर जिले में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों की मिलीभगत के चलते आबकारी अमला पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है। धमतरिहा के गोठ के खबर पर प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसे लोगों पर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया था जिसके तहत दिखावटी कार्यवाही करते हुए कुछ छोटे मछलियों को पकड़ा गया किंतु बड़े अवैध शराब माफिया जो गली, मोहल्ले, गांव में अपने कोचियों के माध्यम से शराब बिक्री करवा रहे हैं, ऐसे लोगों पर आबकारी अमला मेहरबान है। इस अनैतिक कार्य से जुड़े बड़े शराब माफियाओं का कहना है कि इसके लिये विभाग के उच्च अधिकारियों से हमारी सेटिंग है, इसलिये हमारे ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकती। अवैध शराब बिक्री के चलते जिले में युवा वर्ग पूरी तरह बर्बाद हो रहे हैं। आबकारी विभाग द्वारा छोटे लोगों पर कार्यवाही कर मात्र अपने कार्य की इतिश्री कर ली जाती है और बड़े शराब माफियाओं को खुला संरक्षण मिल जाता है। जागरूक नागरिकों का मानना है कि सामने लगातार त्यौहार है और ऐसे अनैतिक कार्य से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आबकारी विभाग द्वारा पिछले लंबे समय से अवैध शराब माफियाओं से सांठगांठ कर चौइथ वसूली करते आ रहे हैं जिसके चलते अवैध शराब विक्रेताओं की जिले में हर जगह उपस्थिति देखी जा रही है। सस्ती महुआ शराब मिलने के चक्कर में ऐसे नशेड़ी लोग उक्त शराब को लाकर उसका सेवन करते हैं जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। खबर तो यह भी है कि शासकीय देशी शराब दुकानों के आसपास लगने वाले खोमचों से भी उनकी सांठगांठ बनी हुई है। कुछ स्थानों पर अवैध खोमचे चलाये जा रहे हैं और ऐसे खोमचे अद्र्धरात्रि तक अपनी सेवाएं देते नजर आ रहे हैं। हद तो यह है कि जिनके ऊपर ऐसे अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करने की जिम्मेदारी है, वे लोग कुर्सी में बैठकर ही सारे कार्य की इतिश्री कर रहे हैं जबकि इन्हें चाहिये कि दीपावली पर्व को देखते हुए जिस तरह पुलिस विभाग छापामार कार्यवाही कर अनेक स्थानों से जुआरियों, शराबियों को एवं अवैध शराब का विक्रय करने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं, उसी तर्ज पर आबकारी अमला को भी जिले में बिक रही अवैध एवं महुआ शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही किया जाना चाहिये।
आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष होली, दिवाली अवसर पर एक विशेष अभियान चलाते हुए महुआ शराब विक्रय करने वालों पर न सिर्फ कार्यवाही की बल्कि सैकड़ो क्विंटल लाहन जप्त किया था। उस समय पदस्थ अधिकारी द्वारा जिस तरह अवैध शराब विक्रय करने वालों पर कार्यवाही की गई थी, आज भी उसकी चर्चा गांव में चर्चित है। लेकिन ऐसी कार्यवाही वर्तमान समय में नहीं चल रही है। गांव और शहर में आबकारी विभाग की लापरवाही से युवा वर्गों में नशे के प्रति रूझान बढ़ रहा है जिसके कारण उनके परिजन बेहद चिंतित हैं। अनेक ऐसे गांवों से भी अवैध शराब बिक्री की जानकारी प्राप्त हो रही है। लेकिन विभाग है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक यहां पदस्थ कुछ लोग ऐसे अवैध कार्य करने वालों से महीना वसूली करते आ रहे हैं जिसके कारण जिले में अवैध शराब बिक्री, महुआ शराब की खपत की जानकारी लगातार मिल रही हेै। जिले के कुछ ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता जाहिर करते हुए ऐसे लोगों पर पूर्व की तरह छापामार कार्यवाही करने की मांग जिला कलेक्टर से की है।
----------------------------------

