ग्राम-तेलीनसत्ती में दुर्गा उत्सव का भव्य आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी। नवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम तेलीनसत्ती में ग्रामीण दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में आज भक्ति, आस्था और सांस्कृतिक रंगों से सजा एक भव्य एवं गरिमामय दुर्गा उत्सव समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम धमतरी के प्रथम नागरिक आदरणीय श्री जगदीश रामू रोहरा जी (महापौर, धमतरी) मुख्य अतिथि तथा आदरणीय श्री महेंद्र पंडित जी (जिला महामंत्री, भाजपा) विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
ग्रामवासियों और समिति सदस्यों ने पारंपरिक परंपराओं का पालन करते हुए दोनों अतिथियों का ससम्मान स्वागत, अभिनंदन और माल्यार्पण किया। तत्पश्चात अतिथियों ने माता दुर्गा के दरबार में विधिवत पूजा-अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की मंगलकामना की।
मुख्य अतिथि श्री रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा –
“नवरात्रि पर्व भारतीय संस्कृति, आस्था और मातृशक्ति की साधना का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, सौहार्द और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। साथ ही यह हमारी आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और परंपराओं से जोड़ने का माध्यम भी बनते हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह के आयोजनों में जो सहयोग और सहभागिता देखने को मिलती है, वह समाज की सामूहिक शक्ति और विकास के संकल्प का प्रमाण है।
विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र पंडित ने भी समिति के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे समाज के सांस्कृतिक उत्थान और सामाजिक एकजुटता का प्रतीक बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, समिति पदाधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और नवरात्रि के इस पावन पर्व को उत्साह, श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)