इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 


धमतरी। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा धमतरी द्वारा रेडक्रॉस काउंसलरों हेतु ज़िला स्तरीय एकदिवसीय फर्स्ट एड प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 13 सितम्बर 2025 को बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा शामिल हुए। उन्होंने कहा कि –

 “जीवन रक्षक प्राथमिक उपचार की जानकारी हर व्यक्ति के पास होना आवश्यक है। दुर्घटना, आपदा या आपात स्थिति में तुरंत किया गया प्राथमिक उपचार कई बार जीवन बचाने में सबसे अहम साबित होता है। रेड क्रॉस द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण युवाओं और काउंसलरों को सजग एवं सक्षम बनाता है।”

महापौर ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था मानव सेवा की भावना से कार्य करती है और जिले व समाज के लिए इसका योगदान अमूल्य है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में –

श्रीमती ज्योति वासनिक (चेयरपर्सन रेडक्रॉस)

श्री विनीत पाठक (प्राचार्य बी.सी.एल. कॉलेज धमतरी)

श्री दिनेश साहू (आर.पी.सी.सी.)

डॉ. श्रीपति कुमार साहू (राज्य प्रतिनिधि, रेडक्रॉस)

श्री गोविंद प्रसाद साहू (सायंस प्राचार्य)

श्री शिवा प्रधान (वाइस चेयरमैन, रेडक्रॉस)

श्री अवधराम साहू (कोषाध्यक्ष, रेडक्रॉस)

श्री आनंदराम गोंडवाले (जिला संगठक)

श्री मनोज कुमार साहू (सायंस जिला संगठक)

श्री बालमुकुंद दुबे (फर्स्ट एड ट्रेनर)

उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण का संचालन राज्य ट्रेनर श्री रामपुरे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन एवं प्रबंधन समिति:

1. डॉ. श्री कुकराज साहू

2. श्री खेमन लाल साहू

3. श्री डॉ. ओमेश्वर प्रसाद चंद्राकर

4. डॉ. श्री गनेश प्रसाद साहू

5. श्री सत्यप्रकाश प्रधान

इस अवसर पर रेडक्रॉस पदाधिकारी, प्रशिक्षकगण, काउंसलर एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)