संजय छाजेड़
हिन्दू जागरण मंच धमतरी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद जी एवं प्रांत सेवा सह प्रमुख मोहन साहू जी के निर्देशन में पुलिस विभाग से नवरात्रि में होने वाले गरबा महोत्सव की आयोजन समिति के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, प्रमुख रूप से आयोजन समिति के सदस्यों को कहा गया कि नवरात्रि पर्व आस्था और श्रद्धा का केंद्र है तो गरबा महोत्सव में किसी भी तरह से पाश्चात्य गानों का उपयोग न करें केवल माता की भक्ति में ही संगीत का उपयोग करें, किसी भी तरह से ऊटपटांग कपड़ों को न पहनने दे, बल्कि जो पारंपरिक परिधान जो माता की भक्ति का परिचयक हो वैसे ही वस्त्रों का उपयोग करने कहा गया। समयसीमा का विशेष ध्यान रखा जाए जिससे माताओं और बहनों को समय पर घर सुरक्षित पहुंचने में कोई परेशानी न हो। पुलिस अधिकारी श्री मणिशंकर चंद्रा जी ने कहा कि पुलिस प्रशासन बहुत ही सक्रियता से गरबा पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था देगी और पेट्रोलिंग टीम भी लगातार सभी गरबा पंडालों के आसपास शाम से रात्रि 1 बजे तक सक्रियता से सुरक्षा व्यवस्था बनाएगी। कोई भी अपराधिक या असामाजिक या अराजक तत्त्व यदि दिखाई पड़ता है तो उन्हें समय पूर्व ही सूचना करने पर उठा लिया जाएगा और किसी भी प्रकार का नशा करने वालों पर भी पुलिस विभाग सख्ती पूर्ण कार्यवाही करेगी यदि वह गरबा पंडालों के आसपास भी पाए जाते हैं तब पुलिस ने सभी आयोजन समिति के सदस्यों को अग्रिम शुभकामनाएं दी और अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा गया। उपरोक्त बैठक में वेदप्रकाश साहू, चिराग साहू, हिमांशु साहू ढोल बजे, रास गरबा और विविध पंडालों के सदस्य उपस्थित थे। हिन्दू जागरण मंच से प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर जी, सह संयोजक श्री ढाकेश्वर एवं चित्रेश साहू की राजा साहू एवं विभिन्न कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।

