धर्मनिष्ठ सुश्रावक चमरूराम ध्रुव का निधन

धमतरिहा के गोठ
0

 

संजय छाजेड़ 

धर्मनिष्ठ सुश्रावक चमरूराम ध्रुव का 86 वर्ष की उम्र में शारिरिक बीमारी के चलते कल दिनांक 07 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा आज सुबह 10 बजे निवासस्थान से निकली जिसमें शहर के अनेक लोग शामिल हुए । श्री ध्रुव अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं उल्लेखनीय रहे कि श्री ध्रुव अपने जीवनकाल के दौरान अें इन्होने जैन धर्म के सूत्रों का पालन करते हुए जीवन यापन किया है जिनमें 5 महाक्षमण की कठोर तपस्या उपधानतप सहित दिन डूबने के पहले भोजन कर लेते थे रोज सुबह जैनमंदिर पहुंच कर भगवान का दर्शन उनकी दिनचर्या में शामिल रहा उनके निधन पर जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष विजय गोलछा सहित समाजजनों ने अपनी भावभीनि श्रध्दांजलि दी है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)