अधारी नवागांव में विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी : महापौर रामू रोहरा

धमतरिहा के गोठ
0

                                          

संजय छाजेड़ 
धमतरी। अधारी नवागांव में लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नए आंगनबाड़ी भवन का भूमि पूजन नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर वार्डवासियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए विकास की इस पहल का स्वागत किया।

“वार्डों की समस्याएँ मेरी अपनी हैं”

भूमिपूजन अवसर पर संबोधित करते हुए महापौर रामू रोहरा ने कहा –
“लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं कि वार्डों की समस्याओं का क्या होगा। मैं कहता हूँ कि ये समस्याएँ सिर्फ वार्डों की नहीं बल्कि मेरी अपनी हैं। इनके समाधान बहुत जल्द जनता को धरातल पर दिखेंगे। अधारी नवागांव का यह भवन उसी का प्रारंभिक उदाहरण है। अभी तो यह अंगड़ाई है, असली विकास की बयार आगे बहेगी।”

महापौर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि “विकास की कोई भी बोगी अपनी मंजिल से न भटके।”


महापौर ने जानकारी दी कि अधारी नवागांव के पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी सहित निगम के सभी पार्षदों ने पांच वर्षीय विकास खाका तैयार किया है। अब प्राथमिकता के आधार पर एक-एक करके सभी कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है।

जनप्रतिनिधियों व नागरिकों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति कौशल्या देवांगन, लोक निर्माण विभाग अध्यक्ष विजय मोटवानी, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष निलेश लूनिया, चन्द्रभागा साहू,  आशा लोधी शरद साहू, इंद्राणी साहू, राजेंद्र ठाकुर, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री रेशमा शेख, भागबली साहू, चिश्ती भाई, वसीम रिजवी, अफजल भाई, बबलू भाई, आदित्य नारायण सोनी, हेमंती सोनी, तिरु औचार, सहायक अभियंता कमलेश ठाकुर, जूनियर अभियंता मनीष साहू, स्वास्थ्य सुपरवाइजर सुरेंद्र सिन्हा, महेंद्र खंडेलवाल, नंदू लोधी, बाल्मीकि भाई समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विकास की ओर नया कदम

अधारी नवागांव में नए आंगनबाड़ी भवन का निर्माण सिर्फ एक इमारत का निर्माण नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए शिक्षा व पोषण की मजबूत नींव है। महापौर रोहरा ने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में नगर के हर वार्ड में विकास कार्यों की नई गंगा बहेगी।


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)