संजय छाजेड़
नगर निगम के विकास संबंधित कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण विभाग लोक निर्माण की बैठक विभागाध्यक्ष विजय मोटवानी की अध्यक्षता में निगम सभा कक्ष में संपन्न हुई जिसमें इस बात पर बोल दिया गया कि अब बरसात समाप्ति की ओर है इसलिए निर्माण कार्य में ब्रेक की शासन द्वारा निर्धारित अवधि 15 जून से 15 अक्टूबर तक का काल समाप्त होने के पश्चात शहर के 40 वार्डों के रुके हुए कार्यों जिसमें निर्माण से संबंधित नाली सड़क सहित जनहितकरी अनन्य कार्य को गति देने के लिए विभाग के अभियंता, उप अभियंता गंभीरतापूर्वक कार्यों को सुनिश्चित करें जिससे आने वाले समय में सड़क के गड्ढे जैसी समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके, इस बैठक के माध्यम से श्री मोटवानी ने यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि सामूहिकता के साथ शहर विकास के विजन को आगे बढ़ाने पर ही आमजनमानस का हित के सती नगर निगम के प्रति विश्वास बढ़ेगा,और इसी भावनाओं को लेकर उन्होंने सलाहकार समिति के सदस्यों मेघराज ठाकुर हेमंत बंजारे कुलेश सोनी चंद्रभागा साहू नम्रता पवार उमा ध्रुव के अलावा उक्त बैठक में एम आई सी के अन्य विभाग अध्यक्ष जिसमें भवन अनुज्ञा से नरेंद्र रोहरा, जल विभाग से अखिलेश सोनकर स्वास्थ्य विभाग निलेश लूनिया तथा खाद्य विभाग से पिंटू यादव को बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित करते हुए नगर निगम के कार्यों को सामूहिकता के साथ आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को त्वरित रूप से निर्देशित किए गए।
लोक निर्माण विभाग के सलाहकार समिति के सदस्य गणों द्वारा एकमत से जनहित ,निगमहित पार्षदों के हित में टेंडर के नियम प्रक्रिया में पूरी तरीके से प्रदर्शित बरते जाने पर सहमति बनाई गई तथा सभी ने कहा कि अतिशीघ्र मरम्मत संधारण, अधोसंरचना मद, पार्षद निधि के कार्यों को तत्काल आगे बढ़कर धरातल पर मूर्ति रूप देने के लिए कार्यवाही किया जाए क्योंकि अब हमारा कार्यकाल 6 माह बीत चुका है। समिति के सदस्यों के सुझाव के अनुसार विभाग अध्यक्ष श्री मोटवानी ने विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्य जिसमें नाली, सड़क, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई की समाग्री खरीदी के कार्यों को जल्दी से जल्दी संपन्न करने के साथ-साथ गुणवत्ता के ऊपर पूरी तरीके से ध्यान रखा जाएगा। उक्त बैठक में विभागीय अधिकारी के रूप में परमेश पेंडारिया कमलेश ठाकुर लोमस देवांगन नमिता ऐश्वर्या धर्मेश उपस्थित रहे बैठक का अंत में आभार विभाग के सचिव नगर निगम E महेंद्र जगत द्वारा व्यक्त किया गया।


