संजय छाजेड़
सार्थक स्कूल धमतरी के विशेष बालक प्रतीक शांडिल्य ने अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय देते हुए स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित वेटलिफ्टिंग नेशनल गेम्स स्पर्धा में चयनित हुआ । यह प्रतियोगिता 23 से 27 सितम्बर तक गुरु तेज बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजौरी गार्डन, नई दिल्ली में आयोजित होगी, जिसमें देशभर से चयनित मानसिक दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे।इस उपलब्धि पर सार्थक परिवार ने प्रतीक का उत्साहपूर्वक स्वागत किया। तिलक कर सम्मानित करते हुए, उसे लोअर-टीशर्ट और उपहार भेंट कर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गईं। स्कूल के अन्य विशेष बच्चों ने तालियां बजाकर प्रतीक को बधाई दी।
चयन के पश्चात प्रतीक आत्मविश्वास और उमंग से परिपूर्ण नजर आया।सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय स्तर पर विजेता बच्चों को वर्ल्ड गेम का अवसर मिलेगा, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। प्रतीक ने यह साबित किया है कि, विशेष बच्चे असाधारण प्रतिभा रखते हैं।स्पेशल ओलंपिक भारत, छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर प्रमोद तिवारी और स्पोर्ट्स एक्सपर्ट रवि जैन के मार्गदर्शन में प्रतीक का चयन संभव हुआ, जिसके लिए विद्यालय परिवार ने उनका आभार प्रकट किया।विद्यालय की सचिव स्नेहा राठौड़ ने कहा कि विशेष बच्चों के अंदर अपार क्षमता होती है, जिसे मेहनत और अवसर देकर निखारा जा सकता है। प्रतीक इसके प्रेरणादायी उदाहरण हैं।प्रतीक के पिता देवेंद्र शांडिल्य अपने पुत्र को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने उसके लिए विशेष जिम प्रशिक्षण और अभ्यास की व्यवस्था कर उसका मनोबल बढ़ाया है।इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोडे, देविका दीवान और काजल रजक ने प्रतीक को मार्गदर्शन दिया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।प्रतीक के नेशनल स्तर पर चयन से उसके परिवार और विद्यालय में उत्साह का माहौल है।

