धमतरी पुलिस कोतवाली ने की आर्म्स एक्ट पर एक और कार्यवाही

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़

धमतरी पुलिस द्वारा जिले में लगातार गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नहर पार बठेना पारा धमतरी के पास एक युवक चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।

●सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। 

वह हाथ में लोहे का धारदार स्प्रिंगदार बटंची चाकू हवा में लहराकर लोगों को भयभीत कर रहा था।

▪️ *आरोपी का विवरण*

 नाम – गुलशन साहू

 पिता- हरािरम साहू 

 उम्र- 24 वर्ष

 साकिन - जेल चौक बठेनापारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

*बरामदगी एवं कार्यवाही*

गवाहों की उपस्थिति में आरोपी के कब्जे से एक लोहे का बटंची चाकू जप्त किया गया।

इस पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र. 220/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

*धमतरी पुलिस का संदेश*

जिले में गुंडा-बदमाशों, असामाजिक तत्वों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

आम जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है। शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)