छत्तीसगढ़ की आधी आबादी का नेतृत्व महिलाएं कर रही : विभा अवस्थी

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के द्वारा प्रदेश के सभी मोर्चा का विस्तार हुआ। विभिन्न मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन एवं प्रवास विभिन्न जिलों में लगातार हो रही है। इसी तारतम्य में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा अवस्थी जी का धमतरी जिला में प्रथम आगमन हुआ । इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला धमतरी के द्वारा भव्य स्वागत पटाखे जलाकर ,भाजपा गमछा एवं फूल माला गुलदस्ते के साथ जोरदार नारेबाजी के साथ किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती विभा अवस्थी जी ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं 33% आरक्षण देकर पहले ही मोदी जी ने महिलाओं को आगे बढ़ाया है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 50% आरक्षण के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आधे से ज्यादा आबादी का नेतृत्व महिलाएं कर रही है । जिलों में मोर्चा विस्तार के संबंध में कहा कि जो महिलाओं सबको साथ लेकर के एकजुटता के साथ काम करें , और पार्टी के कार्यक्रमों में लगातार समय दे रही हैं,ऐसी महिलाओं को नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करेगी।
*इस अवसर पर प्रदेश महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती हेमलता शर्मा भाजपा जिला महामंत्री श्री महेंद्र पंडित श्री राकेश साहू जैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री सरला जैन सुश्री पार्वती वाधवानी पूर्व महापौर अर्चना चौबे डॉ बीथिका विश्वास श्रीमती चित्रलेखा निर्मलकर श्रीमती सुशीला तिवारी महिला मोर्चा जिला की महामंत्री एवं गंगरेल मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिका देवांगन नगर निगम सभापति कौशल्या देवांगन नगर पंचायत अध्यक्ष आमदी श्रीमती ज्योति साहू प्रेमलता नागवंशी चेलेश्वरी साहूरितिका यादव दमयंती गजेंद्र चंद्रकला साहू मीडिया प्रभारी संगीता जगताप सरिता यादव दमयंती गजेंद्र नीलू डागा प्राची सोनी रुक्मणी सोनकर डाली सोनी पवित्रा दीवान सुलोचना साहू नीतू त्रिवेदी दीप्ति यादव उषा निर्मलकर ज्योति यादव प्रभा देवांगन राजकुमारी मेश्राम किरण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)