संजय छाजेड़
धमतरी। आज ग्राम अंगारा के साहू समाज भवन परिसर में महापौर रामू रोहरा ने 15 लाख की लागत से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
महापौर रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज भवन केवल इमारत नहीं, बल्कि आपसी मेल-मिलाप, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का सशक्त केंद्र होता है। शेड निर्माण से समाज के विभिन्न कार्यक्रमों को और अधिक सुविधाजनक वातावरण मिलेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती धनेश्वरी साहू ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन राव, बालाराम साहू, मुरारी यदु, श्रीमति फतेश्वरी साहू, भीमसेन साहू और प्रहलाद साहू सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर साहू समाज ग्राम पंचायत अंगारा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों में विशेष रूप से —
विवेक साहू, यादराम साहू, श्रीमती दीपा साहू, मोहन सिंह साहू, किशोर ठाकुर, नरेश साहू, कोमलराम साहू, रतनलाल साहू, अशोक साहू, पेमेंट साहू, विजयराम साहू, फुलेश्वर साहू, थानेश्वर साहू, महेश साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
