संजय छाजेड़
महावीर इंटरनेशनल शाखा धमतरी द्वारा स्वर्गीय तारादेवी नाहर की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज दिनांक १५/०९/२०२५ को धमतरी क्रिश्चियन हॉस्पिटल में निःशुल्क टिफिन (महावीर प्रसादी) रोगी एवं उनके एक सहयोगी को वितरित किया गया , ४५ रोगी लाभान्वित हुए ।
आज के महावीर प्रसादी के सहयोगदाता श्री मंगल चंद जी डॉ पपेश जी नाहर थे , नाहर परिवार को बहुत बहुत अनुमोदना एवं साधु वाद
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने मै शाखा अध्यक्ष वीर ज्ञानचंद लुनावत, वीर डॉ पपेश नाहर, वीर निलेश लुंकड़, वीर खेमचंद गोलछा, वीर धीरेन्द्र नाहर, वीर मितेश राखेचा, वीर अशोक पारख , वीरा नीलू लुनावत, वीरा मनीषा लुंकड़, वीरा रजनी नाहर, श्रीमती अलका नाहर एवं रिषभ नाहर की सहभागिता रही ।।
