सार्थक परिवार को दोहरे सम्मान की प्राप्ति

धमतरिहा के गोठ
0



 संजय छाजेड़ 

पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिला धमतरी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण एवं सेवा केंद्र "सार्थक स्कूल" की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी, वरिष्ठ प्रशिक्षक मैथिली गोड़े एवं कंप्यूटर प्रशिक्षक मुकेश चौधरी को सम्मानित किया गया।यह सम्मान संस्था द्वारा पिछले 21 वर्षों से मानसिक दिव्यांग बच्चों के नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं सेवा कार्यों में निरंतर योगदान हेतु प्रदान किया गया।सम्मान के लिए एसोसिएशन के अध्यक्ष होरीलाल साहू, शत्रुघ्न प्रसाद पांडे, अनिल सालुंके सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के प्रति सार्थक परिवार ने आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय भाग्य विधाता सम्मान समारोह 2025 में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु सार्थक की संगीत प्रशिक्षिका सुश्री देविका दीवान को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सार्थक संस्था के संरक्षक डॉ. ए. के. रावत, गोपाल शर्मा, मदमोहन खंडेलवाल, संस्थापक अध्यक्ष प्रभा रावत, वरिष्ठ सदस्य जयंती लुंकड़, लक्ष्मण हिंदुजा एवं अन्य सभी सदस्यों ने चारों सम्मानितों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

सार्थक परिवार को प्राप्त यह सम्मान समाज में दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में हो रहे योगदान की सराहना एवं प्रेरणा के रूप में माना गया।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)