संजय छाजेड़
धमतरी।संवत्सरी पर्व के पावन अवसर पर जैन समाज द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का स्वागत बालक चौक पर नगर निगम धमतरी की ओर से महापौर श्री रामू रोहरा के नेतृत्व में किया गया। श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई और चार्तुमार्स पर्व की मंगलकामनाएँ दी गईं।
महापौर श्री रोहरा ने कहा की —
“जैन धर्म का आदर्श वाक्य अहिंसा परमोधर्मः आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हिंसा, आतंक और द्वेष से ग्रसित इस समय में जैन धर्म का मार्ग ही मानवता को शांति और सहअस्तित्व की राह दिखा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि जैन समाज अपनी संयमित जीवनशैली, तपस्या और सेवा-भाव से सदैव समाज को प्रेरित करता रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और परोपकार के क्षेत्र में जैन समाज का योगदान अत्यंत सराहनीय है।
“क्षमा वीरस्य भूषणम्” यानी क्षमा वीर का आभूषण है।
जीवन में क्षमा और करुणा को अपनाना प्रत्येक मानव का कर्तव्य है।
संवत्सरी पर्व आत्मावलोकन और प्रायश्चित का अवसर है, जब मनुष्य अपने दोषों के लिए क्षमा याचना करता है।
अहिंसा, सत्य, अस्तेय, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह जैसे पंचमहाव्रत केवल साधु-साध्वियों के लिए ही नहीं बल्कि हर मानव जीवन के लिए अनिवार्य हैं।
विश्व के लिए प्रेरणा
संतों ने अनेकांतवाद की व्याख्या करते हुए कहा कि –“सत्य केवल एक दृष्टिकोण तक सीमित नहीं है। यदि पूरी दुनिया जैन धर्म के अनेकांतवाद को अपनाए, तो आपसी मतभेद और युद्ध समाप्त हो जाएंगे।”
महापौर ने प्रवचनों का समर्थन करते हुए कहा कि –
“वास्तव में जैन धर्म की शिक्षाएँ न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को शांति, सद्भाव और मानवीय मूल्यों की दिशा में अग्रसर कर सकती हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन एवं नगरवासी पार्षद गण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से –
जिला महामंत्री महेंद्र पंडित, श्रीमती श्यामा साहू, विजय मोटवानी, पवन गजपाल, अविनाश दुबे, नीलेश लूनिया, श्याम लाल नेताम, पिंटू यादव, विभा चंद्राकर, कुलेश सोनी, राकेश चंदवानी, चन्द्रभागा साहू, हेमंत चंद्राकर, अज्जू देशलहरे, नम्रता पवार, नीतू द्विवेदी, सीमा चौबे, रीता बंजारे, संजय देवांगन, कैलाश सोनकर, राम सोनी, इंद्रेश देवांगन, आशा लोधी, रिंकू यादव, गोपाल साहू, पिंटू डागा सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।