संजय छाजेड़
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या सखी दीदी मां किन्नर अखाड़ा समिति रायपुर का गत दिवस श्री गणेश स्थापना पर्व पर महाराणा प्रताप गार्डन धमतरी आगमन हुआ । नगर आगमन पर दीदी मां से हिन्दू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं ने आत्मीय मुलाकात कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया दीदी मां ने सभी कार्यकर्ता बंधुओ को अपना आशीष प्रदान की हिन्दू जागरण मंच को संबोधित करते हुए सनातन धर्म पर गहन, चिंतन, मनन की हिन्दू समाज की विश्व में शांति के लिए सहभागिता , सनातन धर्म की सामर्थ्य ,गौरव ,वीरता का दृश्य और आज उनका समाज में योगदान को बताया किन्नर समाज का सनातन धर्म में ,सृष्टि की रचना एवं उनका योगदान प्रमुख महत्व को आप इस प्रकार समझ सकते है ।त्रेतायुग भगवान श्री रामचंद्र जी को जब वनवास हुआ और सरयू तट से सभी समाज को वापस लौटने का आदेश दिया पर उपस्थित किन्नर समाज के लिए कोई आदेश नहीं हुआ जिस पर किन्नर समाज श्री राम चंद्र जी की वनवास काल वापसी का प्रतीक्षा कर रहे थे।लंका दहन रावण मरण कर जब श्री राम चंद्र जी वापस लौटे तो देखा समाज इंतजार कर रहा है तो किन्नर समाज को अपना आशीर्वाद प्रदान दिया जो आज कलियुग में फलीभूत हो रही है। द्वापर युग में शिखंडी बनकर धर्म की रक्षा की ,और आज भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज की पहली पंक्ति में खड़ी है वर्तमान परिवेश में धर्मांतरण,मतांतरण,लवजिहाद,समाज कीसुरक्षा ,मातृशक्तियों की आत्मरक्षा निमित्त कार्यशाला,युवाओं को समाज जागरण के साथ उनके अंदर चिंतन संस्कृति और संस्कृत आस्था के बिंदु पर ,अखंड भारत ,भारत की सनातन भूमि पर वेद, पुराण,उपनिषद,गुरुकुल परम्परा का समाज की शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव ,वर्तमान शिक्षा प्रणाली, अपनी बाते कही और युवाओं को प्रेरणा प्रदान की ।हिंदू जागरण मंच धमतरी को सदैव अपना सहयोग मिलता रहेगा ऐसा आशा और विश्वास दिलायी ।जिस पर हिन्दू जागरण मंच धमतरी ने दीदी मां के प्रति अपना आभार प्रगट किया उक्त अवसर पर मोहन लाल साहू प्रांत सेवा प्रमुख,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर जिला संयोजक पुरूषोतम निषाद,सहसंयोजक चित्रेश साहू, डाकेशवर साहू,प्रतीक सोनी,युवा प्रमुख सत्यम सिन्हा उपस्थित थे*