ग्राम अरौद में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
धमतरी। खेल भावना और उत्साह का अद्भुत संगम ग्राम अरौद में तब देखने को मिला, जब ग्रामीण स्तर की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में आसपास के गांवों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मैच खेले। ग्रामीणों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि रामू रोहरा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज क्रिकेट देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका है। उन्होंने उल्लेख किया कि आईपीएल जैसे बड़े मंचों ने यह साबित कर दिया है कि छोटे गांव और कस्बों से निकलने वाले खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहरा सकते हैं।
महापौर ने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर होने वाले ऐसे आयोजन युवाओं के लिए अवसर और प्रेरणा दोनों का काम करते हैं। साथ ही उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं और खेलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश दें।
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मती अंगिरा ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य श्री मती अनीता ध्रुव और श्री खुबलाल ध्रुव, ग्राम पंचायत अरौद के सरपंच श्री मती टिकेश्वरी दीपक साहू, उपसरपंच श्री पूरण सिंह ध्रुव सहित , ईश्वर सिंह, धर्मराज सिंह, ज्ञान लाल ध्रुव, उमेंद्र सिंह, मुकेश मरकाम, होमन नेताम, डोमन साहू, बसंत सिंहा, राहुल ध्रुव जैसे अनेक सम्मानित लोग मौजूद थे। सभी ने खिलाड़ियों और आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया।
खेल से मिली प्रेरणा, गांव में दिखा उत्साह
प्रतियोगिता का माहौल ऐसा था मानो पूरा गांव एक परिवार की तरह शामिल हो। खिलाड़ियों ने खेल भावना, अनुशासन और मेहनत का परिचय दिया, वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले वर्षों में वे इस प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
खेल गांव की पहचान
ग्राम अरौद में हुए इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि युवाओं को ऊर्जा, अनुशासन और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्रतियोगिता से एक ओर जहां युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला, वहीं दूसरी ओर गांव में आपसी एकता और खेल भावना को भी नई मजबूती मिली।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)