इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी ने वर्ष 2025-26 की शानदार शुरुआत सामाजिक सरोकार से की। क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधा अग्रवाल एवं सचिव नेहा लाठ के नेतृत्व में दिनभर विभिन्न सामाजिक प्रकल्पों का सफल आयोजन किया गया। इन सभी आयोजनों की जानकारी एडिटर श्रुति अग्रवाल ने साझा की।
🔹 स्वास्थ्य सेवा का संकल्प
प्रथम प्रकल्प के तहत बालाजी पैथोलॉजी लैब, मकई चौक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, जिसमें अनेक जरूरतमंद नागरिकों की जांच की गई। इस शिविर में सेवाएं डॉ. पूर्वी अग्रवाल द्वारा प्रदान की गईं।
🔹 शिक्षा और सहारा
इसके पश्चात नूतन स्कूल में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए:
📘 जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण
🎓 छात्राओं हेतु प्रेरक सेमिनार
📱 एक दिव्यांग जरूरतमंद को मोबाइल भेंट कर तकनीकी सहारा दिया गया।
इन सभी कार्यों में क्लब की सक्रिय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही:
उपस्थित सदस्य:
सुधा अग्रवाल, नेहा लाठ, ज्योति गोयल, तारा झावर, श्रुति अग्रवाल, पूर्वी अग्रवाल, पूनम मित्तल, सरिता अग्रवाल, ममता लुंकड़, दीक्षित अग्रवाल, मनीषा सहा, हेमल दोषी, शिल्पी खंडेलवाल, सीमा अग्रवाल, जागृति दोषी, रमा अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, कामना अग्रवाल, अलका जैन, माला माहवार।
इनरव्हील क्लब ऑफ धमतरी ने इस पहल से समाज सेवा के अपने संकल्प को दोहराया और यह साबित किया कि महिला सशक्तिकरण केवल शब्द नहीं, कर्म में भी उतारा जा सकता है।