स्पेशल ओलंपिक भारत - छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन, आनंद पब्लिक स्कूल, मालकोन्हा रोड, डौंडी लोहारा (जिला बालोद) में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से आए विशेष बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्घाटन राजेंद्र गोलछा ( जिला महामंत्री भाजपा राजनांदगांव) के मुख्य आतिथ्य एवं नोपचंद लोढा (अध्यक्ष आनंद पब्लिक स्कूल) की अध्यक्षता तथा समापन श्री लाल निवेंद्र सिंह टेकाम (अध्यक्ष, नगर पंचायत डौंडी लोहारा) के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी (एरिया डायरेक्टर, स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।रवि जैन (संगठन सचिव, स्पेशल ओलंपिक भारत छत्तीसगढ़) ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
सार्थक स्कूल की दिशा गौतम ने बोच्ची गेम में अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित किया और अब वह इसमें छत्तीसगढ़ टीम की ओर से नेशनल स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। विनीत बघेल ने फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की और मेडल प्राप्त किया। दिव्यांग बच्चों के विशिष्ट सेवा कार्यों के लिए सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी एवं सचिव स्नेहा राठौड़ तथा विशिष्ट सहयोग के लिए सुभाष मलिक को स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
सार्थक स्कूल के 21बच्चों — सत्यांशु, इशू, नेमेश, एकलव्य, भारती, मनीष, देवश्री, प्रीति, बेबी, प्राची, लिकेश, यज्ञदत्त, कुलदीप, मनीषा, वत्सला, आकाश, अर्जुन, प्रतीक, निखिल — ने भी खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विशेष प्रस्तुतियों में संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षिका देविका दीवान एवं काजल रजक के निर्देशन में, एकलव्य के स्वागत गीत और सत्यांशु दीप की कांगो प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। अवसर पर श्रीमती दोशी ने आभार व्यक्त किया और कहा सार्थक के विशेष बच्चों की इस उपलब्धि में डॉ. प्रमोद तिवारी और रवि जैन का मार्गदर्शन और सहयोग अमूल्य रहा। साथ ही आनंद पब्लिक स्कूल परिवार को धन्यवाद दिया ,जिनकी अच्छी व्यवस्था के फलस्वरूप बारिश में भी खेल का आयोजन सफल रहा।
कार्यक्रम में राज्य के सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों को डौंडी लोहारा ले जाकर खेल में हौसला अफज़ाई के लिए सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़, सुभाष मलिक,प्रशिक्षक मुकेश चौधरी, देविका दीवान, काजल रजक एवं टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा।
सार्थक संस्था के संरक्षक डॉक्टर ए. के. रावत, गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती प्रभा रावत, अशोक खंडेलवाल,लक्ष्मण हिंदूजा, जयंती लुंकड़, हरख जैन गजानंद साहू , अनु नंदा, वर्षा खंडेलवाल, पायल खंडेलवाल , हरीश सोनी,रोशनी सोनी और अन्य सदस्यों ने दिशा गौतम और विनीत बघेल की उपलब्धियों और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को स्पेशल ओलंपिक प्रतियोगिता में सम्मिलित होने पर बधाई प्रेषित की।