संजय छाजेड़
धमतरी |
नगर निगम कार्यालय में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला जब डूबान प्रभावितों का प्रतिनिधिमंडल महापौर श्री रामू रोहरा से मिलने पहुँचा और उनके प्रति अपना गहन आभार व्यक्त किया। प्रभावितों ने कहा –
“श्री रोहरा ने केवल आश्वासन नहीं दिया, बल्कि उसे जमीनी हकीकत में बदल कर दिखाया।”
डूब क्षेत्र के निवासियों ने बताया कि जब वे अपनी समस्याओं को लेकर निराश और उपेक्षित महसूस कर रहे थे, तब महापौर श्री रोहरा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वे उनकी आवाज प्रदेश के मुखिया तक पहुँचाएँगे। उन्होंने न केवल यह वादा किया, बल्कि उसे निभाते हुए मुख्यमंत्री से प्रभावितों की सीधे मुलाकात करवाई।
इस मुलाकात के दौरान महापौर श्री रोहरा ने डूबान प्रभावितों की व्यथा, भूमि पुनर्वास की मांग और अन्य आवश्यकताओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। मुख्यमंत्री ने भी संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल उच्च अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रभावितों ने कहा कि यह सब महापौर श्री रामू रोहरा की दृढ़ इच्छाशक्ति, जनप्रतिनिधि के कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि –
“आज हमारी बात सुनी गई, हमारी पीड़ा को समझा गया – इसके लिए हम महापौर के हृदय से आभारी हैं।”
नगर निगम परिसर में उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल को जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया और महापौर श्री रामू रोहरा के नेतृत्व की सराहना की।