सल्हेवारपारा, तिरंगा चौक में प्रस्तावित मोबाइल टावर पर उठी आपत्ति – महापौर ने स्थल निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश

धमतरिहा के गोठ
0
संजय छाजेड़ 
सल्हेवारपारा, तिरंगा चौक क्षेत्र में स्थित सार्वजनिक शौचालय के समीप मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल द्वारा एक टावर की स्थापना का प्रस्ताव सामने आने के बाद क्षेत्र में चिंता और आक्रोश का माहौल बन गया है। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर की स्थापना न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है, बल्कि इससे आस-पास की जीवन गुणवत्ता भी प्रभावित होगी।
निवासियों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम महापौर स्वयं स्थल पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
> "कोई भी ऐसी गतिविधि जो आमजन के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालती हो, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस स्थान पर मोबाइल टावर की अनुमति देने से पहले सभी पहलुओं की गहन समीक्षा की जाएगी।"
महापौर के साथ इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्री निलेश लूनिया भी मौजूद रहे, जिन्होंने नागरिकों की आपत्तियों का समर्थन करते हुए प्रशासन से मांग की कि इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि—
> "वार्डवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है। किसी भी कंपनी को यह अधिकार नहीं कि वह जनभावनाओं और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करे।"
स्थानीय निवासियों ने भी एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज कराया और बताया कि यह स्थान स्कूल, मंदिर, और घनी बस्ती के समीप है, जहां इस प्रकार के टावर से रेडिएशन और अन्य जोखिम बढ़ सकते हैं।
नागरिकों ने महापौर एवं पार्षद का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि जनहित को प्राथमिकता देते हुए इस प्रस्ताव को निरस्त किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार के अवांछनीय निर्णयों को रोका जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)