शासकीय हाई स्कूल गुदुम में कैरियर कॉउंसलिंग कार्यक्रम

धमतरिहा के गोठ
0



संजय  छाजेड़

30 जून को  शासकीय हाई स्कूल गुदुम में श्रीमती पूजा जैन(CA)के द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग  कार्यक्रम का आयोजन किया गया।श्रीमती पूजा जैन ने बच्चों को बड़े आसान तरीके से समझाया की किस तरह चार्टेड अकॉउंटेंड बना जा सकता है।परीक्षा के अलग अलग स्टेप,तैयारी व अन्य सभी जानकारी विस्तार से  समझाया गया।सभी विद्यार्थियों ने बड़े ध्यान से सुना।

शाला में पहली बार इस तरह के कैरियर  कॉउंसलिंग का कार्यक्रम हुआ।भविष्य में इसका लाभ विद्यार्थियों को अवश्य मिलेगा ।

कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रमुख श्रीमती बी. वैष्णव को CA श्रीमती पूजा जैन के द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।इस अवसर पर श्री एस.एल.कोसमा,श्रीमती तारम,श्रीमती कौशिक,श्रीमती खरे,श्री बन्दे उपस्थित थे। 
 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)