छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग राशि दिया गया

धमतरिहा के गोठ
0


 संजय छाजेड़ 

आज छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान द्वारा कलारतराई निवासी घनश्याम सतनामी पिता गणपत सतनामी को गंभीर बीमारी (कैंसर पीड़ित) को इलाज के लिए उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग राशि दिया गया साथ ही उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना किए प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू का कहना है कि हमारे संगठन के प्रत्येक व्यक्ति का सोच हमेशा नेक कार्य की ओर रहता है हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करना ,समाज के लिए कुछ अच्छा करना लोगो को जागरूक करना उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने में मदद करना रहता है इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग प्रदान किए है मोहनी साहू शमीना अंजुम, कनक शाह भारती साहू भावना मरकाम उमा पटेल भारती सोनी शास्त्री सोनवानी जिला अध्यक्ष क्रांति सेना निखिलेश दीवान विश्व हिंदू परिषद जिला महामंत्री रामचंद देवांगन मगरलोड तहसील साहू समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू सुशीला साहू | 

रामचंद देवांगन का कहना है छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान के द्वारा लगातार जो समाज में महिला सशक्तिकरण और महिला जागरण के साथ समाज के पीड़ित वंचित लोगों की जो सहायता की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है ईश्वर के द्वारा कुछ लोगों को  चयनित किया जाता है जो समाज में उनके दूत बन कर पीड़ितों की सहायता करने पहुंच जाते हैं भगवान सब रूप में हमारे आसपास विराजमान होते हैं और ऐसे ही कार्य करने वाले लोग भगवान के स्वरूप को परिलक्षित करते हैं हम सबको समाज में पीड़तो की सहायता के लिए आगे आना चाहिए,क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)